हम सभी भारतवासी समझने की कोशिश करें पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक चीन की जनसंख्या भारत के बराबर कौराना की शुरुआत चीन से शुरू हुई वहां जो भी हुआ पूरी दुनिया ने देखा मगर चीन ने कंट्रोल कर लिया चीन की आर्थिक स्थिति 20% नीचे गिर गई भारत की सरकार ने अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं कौराना की बीमारी को कंट्रोल करने में लॉक डाउन करने के साथ हॉस्पिटलों के लिए आवश्यक वस्तुओं का अभाव साफ नजर आ रहा है बुद्धिजीवी तथा डॉक्टर को केंद्र सरकार और प्रदेशों की सरकारों को खुली छूट देनी चाहिए कोरोना वायरस की भयंकर स्थिति को निपटने के लिए उन्हें हर चीज मोहिया कराई जाए जिसे उनकी जरूरत है शासन और प्रशासन को गाइडलाइन दी जाए जिससे डॉक्टर संबंधित स्टॉप तथा बुद्धिजीवियों को मदद मिले मीडिया कर्मियों को भी एक गाइडलाइन दी जाए जिससे जनता और बुद्धिजीवी तथा डॉक्टरों को ऊर्जावान सब की भलाई के लिए जानकारियां और संदेश पहुंचाए जा सके सरकारों को यह भी समझना होगा इमरजेंसी के लिए घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति को भी छूट देनी चाहिए पुलिस प्रशासन घर से बाहर जाते हुए व्यक्ति की मजबूरी को समझ कर कॉर्पोरेट करें घर से बाहर जाते हुए व्यक्ति को भी समझना चाहिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें सरकार के आदेशों का पालन करें सरकार को समझना होगा अमर जेंसी डीटीसी बस सेवा लोगों के आवागमन के लिए सुनिश्चित करें ताकि आम जनता अपनी समस्याओं का समाधान कर सरकारों की भागीदारी में अपना योगदान दे सके सरकारों को एक स्पेशल स्टाफ डॉक्टर तथा बुद्धिजीवी लोगों का तैयार करना चाहिए जो फार्मूले कोरोना की बीमारी में कारगर साबित हो रहे हैं विदेशों में या हमारे देश मैं उनको इकट्ठा कर मीडिया के माध्यम से देश के कोने कोने तक पहुंचाना चाहिए देश की जनता अमर जेंसी के लिए अपनी पर्सनल सवारी का इस्तेमाल करें पूरी सावधानी के साथ मीडिया के माध्यम से डॉक्टर तथा बुद्धिजीवियों को हर चैनल पर समय अनुसार सुझाव प्रोग्राम रखा जाए तथा प्रिंट मीडिया में लेखों को प्रकाशित किया जाए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सकें देश के सभी चुने हुए प्रतिनिधि अपना योगदान देने में मुख्य रोल अदा करें जो भी संभव हो सके तथा विपक्षी पार्टियों के लोकप्रिय और गणमान्य सज्जन तथा सामाजिक संगठन अन्य संस्थाएं व्यापारी वर्ग बिजनेसमैन आदि से सरकारें अपील करें इस भयंकर स्थिति में सभी देश के नागरिक जो भी संभव हो सके सरकारों की तथा जनता की मदद करें डॉक्टरों का तथा उनके साथियों का हौसला बढ़ा कर उन्हें धन्यवाद का पात्र बनाएं अंधभक्ति और गोबर भक्ति वाले लोगों को चेतावनी दी जाए देश की इस भयंकर परिस्थिति में कोई भी गलत कमेंट या कोई गलत वीडियो पोस्ट ना करें देश की जनता किसी भी वीडियो या किसी लिखी हुई पोस्ट पर गहराई से मंथन कर गलत या सही पर विचार करें रोजमर्रा की खाने पीने वाली वस्तुओं को सरकार 24 घंटे उपलब्ध कराने की गाइडलाइन सुनिश्चित करें ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति ना रहे और कहीं भी भीड़ इकट्ठी ना हो सके वस्तुएं खरीदने या बेचने वालों को पूरी सावधानी बरतने का सुझाव दिया जाए जिससे कोरोनावायरस से बचा जा सके देश में जितने भी संपन्न लोग हैं बगैर जाति धर्म द्वेष भावना के अपने आस पड़ोस के या किसी भी गरीब परिवार या इंसान को खाने-पीने आदि में जो भी संभव हो सके मदद करने की सभी सरकारें अपील करें देश में लगभग 35% जनता दिहाड़ी मजदूर या भिखारी है जो रोजमर्रा की भोजन आदि एक दूसरे पर निर्भर हैं जिनका सुबह से शाम तक कमाया हुआ 24 घंटे में ही समाप्त हो जाता है और लगभग 40% लोगों के पास अपनी छत नहीं है इनमें कुछ किराए पर रहते हैं कुछ तंबुओं में रहते हैं कुछ खुले में रहते हैं इनको उधारी मिलना संभव नहीं सरकारें या संपन्न बुद्धिजीवी सज्जनों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इतिहास लेख धर्म ग्रंथों में स्पष्ट लिखा है हर समस्या का समाधान है केवल दूरदृष्टि की जरूरत है सभी सरकारों को देश में जितने भी डॉक्टर हैं आगे की सिचुएशन को देखकर ट्रेनिंग देनी चाहिए या कोई गाइडलाइन भेजें जिससे इस भयंकर स्थिति से निजात पाने में मदद मिले अगर यह बीमारी देश में अपना आकार बढ़ाती है तो लगभग 20 लाख डॉक्टरों की जरूरत पड़ सकती है डॉक्टरों का स्टॉप आइसोलेटर व हॉस्पिटल अलग से क्योंकि अभी तक डॉक्टरों ने बुद्धिजीवियों ने सरकारों ने या विदेशों में नहीं बताया है इस बीमारी का मुख्य इलाज क्या है या कब तक इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है सरकारों और डॉक्टरों तथा बुद्धिजीवियों को लगातार संदेश देश की जनता को देना चाहिए कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी बरतने की जरूरत है सरकारों के तथा डॉक्टरों के बुद्धिजीवियों के आदेशों का पालन करने की जरूरत है इस बीमारी का इलाज होना संभव है सुरक्षित रहें अपने घरों में रहें नमाज पढ़ें कुरान पढ़ें भजन करें रामायण आदि सभी पवित्र धर्म ग्रंथ पढ़ें उस सबके पालनहार परवरदिगार से अरदास करें की पूरी दुनिया को इस भयंकर बीमारी से छुटकारा दिलाए मेरी इन बातों में कितनी सत्यता है सभी देशवासी विचार कर एक दूसरे तक पहुंचाने की कृपा करें अगर इन शब्दों में दम नहीं है तो माफी चाहूंगा कोराना बीमारी कोई बड़ी समस्या नहीं और छोटी भी नहीं हम सभी मिलकर इसका सामना करें (जय हिंद जय भारत )भारतीय किसान यूनियन (भानु ) प्रदेश सचिव (चौधरी शौकत अली चेची)
कोरोना वायरस की वजह से चीन की 20 परसेंट आर्थिक स्थिति गिर गई